9453821310- आज दिनांक-16-11-2018 को समय सुबह 12.15 बजे पुलिस लाईन में खाली पड़े जमीन पर आरक्षियों हेतु नवीन बैरिक के निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया। इस दौरान पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुलिस अधीक्षक को पूजन कराया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा फावड़ा चलाकर भवन निर्माण प्रक्रिया की शुरूआत की गयी। इस दौरान प्रकाश स्वरूप पाण्डेय पुलिस अधीक्षक नगर, हितेन्द्र कृष्ण क्षेत्राधिकारी सदर/लाईन्स, गोरखनाथ सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन मीरजापुर, अशोक कुमार सिंह पीआरओ पुलिस अधीक्षक, शिवप्रताप वर्मा डायल-100, उ0नि0स0पु0 शिवनारायण राय पुलिस लाईन, उ0नि0 राकेश सिंह यादव डायल-100 सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने सभी को प्रसाद वितरित कराया।
नयी बैरिक के निर्माण को पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाईन में किया भूमि पूजन-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5