समाचारउत्सव जैसा हो माहौल-MIRZAPUR

उत्सव जैसा हो माहौल-MIRZAPUR

75 प्रतिशत हो मतदान-शत प्रतिशत मतदाता करें मतदान
जिलाधिकारी ने पाॅचों विधान सभा के बी0एल0ओ0 को किया सम्बोधित
मीरजापुर, 03 अप्रैल, 2019- जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के पाॅंचों विधान सभा के बी0एल0ओ0 की स्थानीय डेफोडिल पब्लिक स्कूल के सभागार में बैठक कर कहा कि शतप्रतिषत लोगों को मतदान कराने में बी0एल0ओ0 की महत्वपूर्ण भुूमिका है,सभी बी0एल0ओ0 पूरे निष्ठा व ईमानदारी के साथ कार्य करें ताकि जनपद में कम से कम 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराया जा सके। उन्होंने कहा कि अकेले सेनापति कुछ नहीं कर सकता बल्कि जब उसकी सेना मजबूत और विश्वासपात्र होगे तभी जंग जीती जा सकती है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने सभी बी0एल0ओ0 पर पूरा विश्वास है कि वे पूरी लगन से कार्य कर 75 प्रतिशत से अधिक मतदान करायेगें। जिलानिर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी बी0उल0ओ0 के पास अनुभव है वे अपने अनुभव का प्रयोग करें तथा गांव में जाये और सभी को अपने मताधिकार के महत्व के बारे में बतायें। कहा कि विशेष कर युवा मतदाताओं जो अभी मतदाता बने है और पहली बार वोट करने का मौका प्राप्त हुआ है उन्हें समझाये कि पहला मौका न छोड बूथ पर जाये और मतबूत लोकतंत्र के लिये अपने वोट का प्रयोग करें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि बी0एल0ओ0 यह भी ध्यान दें कि उनके क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत जो दिव्यांग व सीनियर सिटीजन मतदाता हैं उनकी सहायता करें और बूथ तक लाकर उनका मतदान करायें। उन्होंने आंगनवाडी कार्यकत्रियों व महिला बी0एल0ओ0 से भी आह्वान करते हुये कहा कि वे अपने-अपने बूथ के प्रत्येक घरों में जाकर महिलाओं को समझाये कि चाहे धूप हो या लाइन में भी खडा होना पडे परन्तु’’ सारे काम छोड देई-सबसे पहले वोट देई’’ स्लोगन को बताते हुये मतदान करने के लिये प्रेरित करें। कहा कि मतदान के दिन 19 मई को एक उत्सव जैसा माहौल बनायें। पुरूष मतदाता के लिये बी0एल0ओं से कहा कि वे लोगों से कहें कि ’’ सारे काम छोड देई-चला मित्र वोट देई’’ तभी 75 प्लस प्रतिशत का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में ऐसे क्षेत्रों में बी0एल0ओ0 अवश्य जाये जहां पर कमजोर, गरीब वर्ग के लोग हैं और उनसे बात करें तथा यह भी देखें कि उन्हें वोट डालने से किसी दबंग के द्वारा मना या किसी के पक्ष में वोट डालने के लिये प्रेरित तो नहीं किया जा रहा है, ऐसे लोगों से बात कर उन्हें समझाये कि बिना किसी प्रलोभन में आये निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने अपने बूथ पर जायें, प्रशासन उनके साथ है यदि किसी के द्वारा डराया धमकाया जा रहा हो तो जरूर बतायें उनका नाम गोपनीय रखते हुये दबंग किश्म के लोगों पर कडी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिसे बूथ पर गतमतदान में 50 प्रतिशत से कम वोट पडा हो वहां के लोगों के बीच जाकर उन्हें वोट डालने के लिये समझाये कि उनके एक वोट से अच्छे व मतबूत लोकतंत्र का निर्माण होगा और उससे हम और देश मतबूत होगा। इस अवसर पर तहसीलदार सदर, मडिहान, लालगंज, के अलावा अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं