समाचारसड़क हादसे में मोटरसाइकिल चालक की दर्दनाक मौत-MIRZAPUR

सड़क हादसे में मोटरसाइकिल चालक की दर्दनाक मौत-MIRZAPUR

विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढी गांव के पास सोमवार को करीब 11बजे दिन विन्ध्याचल की ओर से गैपुरा की तरफ आ रही ट्रक ने मोटर साइकिल मे टक्कर मारी जिसमे राकेश कुमार गुप्ता 28वर्ष के सर को कुचल दिया ।जिससे मौके पर ही मौत हो गई ।बाईक पर सवार मधुसूदन शुक्ला 26वर्ष घायल हो गया दोनो विन्ध्याचल थाना के थानी पट्टी गांव के निवासी हैं।राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल बिन्ध्याचल अस्पताल ले गई तथा ।मृतक के शव को अष्ठभुजा पुलिस कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम हेतु भेजा विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के थानी पट्टी गांव निवासी राकेश कुमार पुत्र मोहनलाल 28वर्ष व मधुसूदन शुक्ल 26वर्ष पुत्र हिमांचल एक ही मोटर साइकिल से विन्ध्याचल जा रहे थे कि मीरजापुर प्रयागराज मार्ग पर अकोढी गांव से आगे बढे थे कि सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी और बाइक चालक राकेश कुमार के सरपर चक्का चढा दिया ।जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई जब कि पीछे बैठा मधुसूदन दूसरी तरफ गिरने से गम्भीर रूप से घायल हो गया ।राहगीरों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत विन्ध्याचल अस्पताल पहुंचाया और अष्ठभुजा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम हेतु भेजा है ।ट्रक चालक घटना के बाद ट्रक थोडी दूर पर छोडकर भाग गया ।मृतक राकेश कुमार आटा चक्की चलाने का काम करता था ।तीन भाईयों मे राकेश सबसे छोटा था।मृतक के द़ो बच्चे ग़ोलू 8 व आयुष 6 हैं।पत्नी सन्नो देवी सहित परिजनो का रो ऱो कर बुरा हाल है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं