समाचारकुक्कुट, भेड, बकरी व अन्य पशुपालकों के समस्याओं पर विचार-विमर्श हेतु बैठक...

कुक्कुट, भेड, बकरी व अन्य पशुपालकों के समस्याओं पर विचार-विमर्श हेतु बैठक 06 जून को-MIRZAPUR

मीरजापुर, 25 मई,2019- अपर निदेशक, पशु पालन विन्ध्याचल मण्डी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि निदेशक, प्रशासन एवं विकास प्शुपालन विभग, उ0प्र0 के आदेश के अनुपालन में कुक्कुट, भेड, बकरी एवं सूकर विकास से सम्बंधित प्शुपालकों, उद्यमिूयों एवं कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ प्शु पालकों के समस्याओं पर विचर-विमर्ष एवं उसके निराकरण के लिये प्रदेश के प्रत्ये मण्डल स्तर पर एक बैठक आयोजित की जानी है। उन्होंने बताया कि उक्त निर्देश के अनुपालन में दिनांक 06 जून, 2019 को प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक एक बैठक जान्हवाी होटल के पास पुतली घर मीरजापुर स्थित अपर निदेशक पशुपालन के कार्यालय में आयोजित की गयी है। उक्त बैठक में मण्डल के जनपदों में कुक्कुट , भेंड, बकरी एवं सूकर विकास/पालन के द्वोत्र में उद्मिता/संसाधन विकास, क्षेत्र से जुडे उद्मियों से वार्ता कर कार्यक्षेत्र में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयास सुनिश्चित करना, पी0पी0पी0 मोड में इनक्षेत्रों में विकास हेतु जागरूक एवं प्रोत्साहित करना, उद्मियों/स्टार्टअप की सरकार से अपेक्षायें, उनके व्यवसाय में आ रही कठिनाइयाॅं, कारपोरेट/कम्पनियों द्वारा सरकार को क्या सहयोग दिया जा सकता है आदि के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया जायेगा। अपर निदेशक प्शुपालन ने मण्डल के सभी मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देथ्शत करते हुये कहा कि प्रत्येक दशा में अपने-अपने जनपदों के उक्त विषय से सम्बंधित अधिक से अधिक संख्या में उद्मियों को निश्चित तिथि एवं स्थान पर समय से भाग लेने हेतु निर्देशित कराना सुनिश्चित करें ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं