महिला यात्री ने जीआरपी पुलिस की प्रशंसा की-MIRZAPUR

34

महिला यात्री प्रतिमा बेनबंसी पत्नी राकेश बेनबंसी निवासी ग्राम बसई पुर थाना लालगंज मिर्जापुर दिनांक 23 / 11 /2019 को रेलवे स्टेशन मिर्जापुर ट्रेन पकड़ने आई थी तभी अपना ट्राली बैग रेलवे स्टेशन मिर्जापुर पर भूल कर चली गई थी, जिन्हें जरिए दूरभाष सूचना कर बुलाया गया एवं उनका बैग आज दिनांक 24/11/2019 को उनको सुपुर्द किया गया । बैग पाकर महिला यात्री अति प्रसन्न हुई तथा जीआरपी मिर्जापुर पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की।