समाचारजिलाधिकारी ने विकास कार्यो के प्रगति की, की समीक्षा-MIRZAPUR

जिलाधिकारी ने विकास कार्यो के प्रगति की, की समीक्षा-MIRZAPUR

निर्माण कार्या में तेजी लाकर पूर्ण कराने का डीएम0 ने दिया निर्देश
मीरजापुर, 05 फरवरी, 2020 जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज कलेक्ट््रेट सभागार में देरशाम अधिकारियों के साथ बैठक कर गत माह में कराये गये विकास विकास कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में कम ही समय शेष रह गये हैं जो निर्माण 80 प्रतिशत से अधिक कार्य हो चुके हैं उन कार्यो में तेजी लाकर कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण कराना कार्यदायी संस्थायें सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विकास से सम्बंधित अन्य विभाग भी अपने-अपने कार्यो में तेजी लाये और लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि समय रहते यदि किसी विभाग का काय्र पूर्ण नहीं पाता है तो किसी भी स्तर की काय्रवाही से वे स्व्यं के जिम्मेदार होगें। बैठक में बताया गया कि नगर पालिका द्वारा करोय जा रहे स्ट््रीट लाइट का कार्य वार्षिक लक्ष के सापेक्ष शत प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है । इसी प्रकार खनन अधिकारी के द्वारा रायल्टी दिसम्बर माह की अपेक्षा जनवरी में कम है रयल्टी बढाने का निर्देश दिया गया। कृषि विभाग द्वारा विगत माह मक्क व जौ वितरण की कम प्रगति पायी गयी। सॅम्पूर्ण समाधान दिवसों में प्राप्त प्रार्थना पत्रों माह दिसम्बर में 80 प्रतिशत था परन्तु माह जनवरी में निस्तारण की प्रगति घटकर 70 प्रतिशत पर रह गयी जिस पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया वे तीन दिन में लम्बित प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर रिपोर्ट दें। इसी प्रकार आई0जी0आर0एस0 मुख्यमंत्री पोर्टल से प्राप्त लम्बित प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित अधिकारियों को प्रषित कर दिया गया है वे दो दिन के अन्दर निस्तारित कर आख्या प्रस्तुत करें। बैठक में स्वस्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किये गये 72 निरीक्षण में एक अनुपस्थित चिकित्सक पर कार्यवाही की गयी है। इसी प्रकार 102 व 108 एम्बूलेन्स का समय सीमा सही ककरने का निर्देश दिया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि आश्ज्ञाओं का भुगतान शत प्रतिशत करा दिया गया है, संस्थागत प्रसव के सापेक्ष लाभार्थियों का भुगतान प्रतिशत कम है जिसे बढाने का निर्देश दिया गया। सामूहिम शादी योजना फरवारी माह में आयोजित करने का निर्देश समाज कल्याण अधिकारी को दिया। पेंश्ज्ञन, व छात्रवृत्ति योजना का भी बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में प्रधानमंत्री आवास के पूर्ण प्रतिशत को आवासों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। एक आंगनवाडी निर्माण कार्य के बारे में बताया गया कि जमीन विवाद के कारण अपूर्ण है। जन निगम को पेयजल परियोजनाओं के कार्यो में तेजी लाकर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। धान क्रय के सोपक्ष मात्र 52 प्रतिशत भुगतान पर जिलाािकारी द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा डिप्टी आर0एम0ओ0 को निर्देशित किया गया कि जिस भी एजेंसी के द्वारा भुगतान न किया गयाा हो स्वयं रूचि लेकर भुगतान कराना सुनिष्च्ति करायें। समीक्षा बैठक में गडढा मुक्त्ति नई सडकों का निर्मार्ण नहरों में टेल तक पानी पहुॅचाना, विद्यत आपर्ति व विद्यतीकरण, सहित सभी विगों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य विसा अधिकारी अविनाश्ज्ञ सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या धिकारी कैलाश्ज्ञ प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी ड0 ओ0पी0 तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी के अलावा अन्य सीाी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। ,

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं