समाचारलालगंज रीवा मार्ग पर मोटरसाइकिल चालक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत...

लालगंज रीवा मार्ग पर मोटरसाइकिल चालक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत ,मिर्जापुर

*आज दिनांक 08.10.2020 को समय लगभग 12.00 बजे थाना लालगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चेरुईराम के पास लालगंज रीवा मार्ग पर मोटर साईकिल संख्या यूपी 63 एके 6294 सवार वेदप्रकाश पुत्र हीराराम मिश्रा निवासी कठार बेलन बरौधा थाना लालगंज मीरजापुर उम्र-45 वर्ष का अज्ञात ट्रक वाहन से एक्सीडेन्ट हो गया जिससे उनकी मृत्यु हो गयी, सूचना पर थाना प्रभारी लालगंज मयहमराह के मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर शिनाख्थ का प्रयास कराते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं