*1-* *आज दिनांक 06.12.2020 को समय लगभग 08.00 बजे थाना अदलहाट क्षेत्र के नरायनपुर चौकी अंतर्गत पास नरायनपुर रेलवे लाइन के पास सुनैना देवी पत्नी मोती प्रजापति निवासी रुपैधा थाना अदलहाट मीरजापुर उम्र-45 वर्ष का ट्रेन से कटा हुआ शव प्राप्त होने की सूचना पर, थाना प्रभारी अदलहाट व चौकी प्रभारी नरायनपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
*2-* *आज दिनांक 06.12.2020 को समय लगभग 10.30 बजे थाना अदलहाट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हाजीपुर में किराये के मकान में रह रहे संदीप पुत्र नन्दलाला भारती निवासी जुडई थाना अहरौरा मीरजापुर उम्र लगभग-25 वर्ष द्वारा कमरे के छत के हुक से रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना पर, थाना प्रभारी अदलहाट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर परिजनो को सूचित करते हुए शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
*3-* *आज दिनांक 06.12.2020 को समय लगभग 10.30 बजे थाना जमालपुर के चौकी डबक क्षेत्र अंतर्गत डबक छावनी के पास एक अज्ञात वृद्ध घुमतु व्यक्ति उम्र लगभग-85 वर्ष का शव मिलने की सूचना पर,थानाध्यक्ष जमालपुर व चौकी प्रभारी डबक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्थ का प्रयास कराते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
तीन अलग अलग मामलो ने तीन की मौत पर पुलिस ने कि कार्यवाही
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5