वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
दिनांक 23.04.2021 को समय करीब 03.00 बजे थाना चील्ह की पुलिस चौकी चेतगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम श्रीपट्टी के पास गोपीगंज मार्ग पर एक वैगनार कार वाहन सं0- डीएल 1 आरटीए 5627, जो दुद्धी सोनभद्र जा रही थी कि अनियंत्रित होकर गड्ढे मे पलट गई, जिसमें कुल पांच लोग सवार थे । पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र फूलसिंह निवासी गाजीपुर जनपद औरैया उम्र करीब 42 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा कपिलकान्त पुत्र यदुनाथ सिंह निवासी बल्लापुर जनपद औरैया उम्र करीब 40 वर्ष घायल हो गए । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चील्ह व चौकी प्रभारी चेतगंज द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय मीरजापुर भेजवाया गया तथा अन्य सवार तीन लोग सुरक्षित है । मृतक पुष्पेन्द्र सिंह के शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।