समाचारमिर्जापुर के कई थानों की पुलिस के द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करने...

मिर्जापुर के कई थानों की पुलिस के द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का सिलसिला तेज


*1-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा आत्म हत्या के दुष्प्रेरण के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार —*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा आत्म हत्या के दुष्प्रेरण के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 15.05.2022 को वादी हनुमान बिन्द पुत्र रामलाल बिन्द निवासी भरौली थाना घोरावल जनपद सोनभद्र द्वारा थाना मड़िहान पर नामजद अभियुक्ता के विरूद्ध वादी के भाई को आत्म हत्या के लिये दुष्प्रेरित करने सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना मड़िहान पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 16.05.2022 को उ0नि0 शिव प्रकाश यादव चौकी प्रभारी धौरहा मय हमराह हे0कां0 भारत सिंह यादव, म0कां0 तनू पाण्डेय व महिमा उपाध्याय द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्ता आरती गुजर्र पुत्री रामलाल निवासिनी ग्राम कोहरथा थाना घोरावल जनपद सोनभद्र हाल पता रैकरा थाना मड़िहान मीरजापुर को गुरूदेव नगर तिराहा मडिहान से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2-थाना लालगंज पुलिस द्वारा नाबालिक को बहला फुसला कर भगाने का आरोपी बालअपचारी गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा नाबालिक को बहला फुसला कर भगाने का बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 06.05.2022 को थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादी की) पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । आज दिनांक 16.05.2022 को उ0नि0 दया शंकर औझा चौकी प्रभारी संतनगर मय हमराह कां0 संजय सिंह द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी बाल अपचारी को राकहला गांव के पास से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/बाल सुधार गृह भेजा गया ।

*3- थाना जिगना पुलिस द्वारा कूटरचित दस्तावेज बना कर धोखाधड़ी करने से सम्बन्धित 07 अभियुक्त गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना पुलिस द्वारा कूटरचित दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी करने से सम्बन्धित 07 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 28.10.2016 को थाना जिगना कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी के सम्बन्ध में नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था । विवेचक निरीक्षक अरूण कुमार दूबे विवेचना सेल, थानाध्यक्ष जिगना विजय कुमार सरोज मय हमराह उ0नि0 छोटू राम, हे0कां0 कोमल सिंह, कां0 दीपक अग्रहरी, कां0 अमित यादव, कां0 लवकुश सिंह द्वारा उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम मे साक्ष्य संकलन के उपरान्त आज दिनांक 16.05.2022 को मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्तगण 1. बैरिस्तर पुत्र रामसजीवन, 2. सतीशंकर पुत्र स्व0 माताशरम, 3. रामसजीवन पुत्र स्व0 रामप्यारे, 4. राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व0 साधूराम, 5. शारदा पुत्र अर्जून, 6. राजू पुत्र रामसागर, 7. भुलई पुत्र लल्ला निवासीगण बरिदुबे हरिजन बस्ती थाना जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*4-थाना जिगना पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 16.05.2022 को उ0नि0 छोटू राम मय हमराह द्वारा वारंटी दयाशंकर पुत्र बसंत लाल निवासी मुड़वान थाना जिगना मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 43 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0देहात-01
थाना को0शहर-04
थाना कछवां-26
थाना चुनार-06
थाना अदलहाट-01
थाना लालगंज-01
थाना जिगना-02
थाना मड़िहान-02

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं