आज दिनांक 31.07.2022 को समय करीब 09.00 बजे थाना विन्ध्याचल थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कलना गहरवार के पास मोटरसाइकिल यू0पी070 सी0डब्ल्यू 7096 सवार प्रवीण कुमार पुत्र राजेन्द्र भारती उम्र करीब 30 वर्ष व प्रदीप कुमार पुत्र राजेन्द्र भारती उम्र करीब 26 वर्ष तथा पार्वती पुत्री राजेन्द्र भारती उम्र करीब 20 वर्ष निवासीगण नउर थाना मेजा जनपद प्रयागराज रोड क्रास करते समय होण्डा सिटी कार से टक्कर हो गयी, जिससे मो0सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलो को इलाज हेतु सीएचसी विन्ध्याचल भिजवाय गया, जहां चिकित्सको द्वारा प्रवीण व प्रदीप को बेहतर इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय सदर हेतु रेफर कर दिया गया है । थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
प्रयागराज निवासी मोटरसाइकिल सवार तीन लोग विंध्याचल क्षेत्र में सड़क हादसे में गंभीर घायल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5