रविवार दिनांक 25 जून लखनऊ में आयोजित इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट एनुअल अवॉर्ड समारोह में इनरव्हील क्लब ऑफ़ मिर्ज़ापुर की अध्यक्षा अपराजिता सिंह को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बेस्ट परफॉर्मर क्लब व 7 स्टार प्रेजिडेंट पुरस्कार, शाइनिंग स्टार
अवार्ड एवम क्लब द्वारा किए गए औषधि गार्डन के लिए बेस्ट प्रोजेक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया, पूजा अग्रवाल को 7 स्टार सचिव से, नवाज़ा गया. इसके अतिरिक्त क्लब कोषा अध्यक्ष रिया रैदानी क्लब आईएसओ रंजना जायसवाल एवं क्लब एडिटर सरिता अग्रवाल को भी 7 स्टार परफॉर्मर उपाधि से सम्मानित किया गया। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल की निर्देशिका अपराजिता सिंह जो कि इनरव्हील क्लब मिर्ज़ापुर की अध्यक्ष ने अपने अथक प्रयासों से क्लब को अनेकों पुरस्कार प्राप्त कर मिर्जापुर को गौरवान्वित किया है है
मुख्य अतिथि एसोसिएशन वाइस प्रेसिडेंट ममता गुप्ता एवं डिस्टिक 312 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डा. वर्षा कुमार के द्वारा या पुरस्कार वितरण किया गया।इस समारोह में डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी प्रिया नारायण, कार्यक्रम संयोजक रीता भार्गव, कार्यक्रम चेयरमैन दीपा सिंघल, क्लब प्रेसिडेंट अनुपमा बत्रा, क्लब सचिव मोनिका रस्तोगी ने बधाई दी। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के निर्देशक अमरदीप सिंह ने कहा
कि अपराजिता सिंह की कड़ी मेहनत और समाज सेवा के कार्याें के चलते सफलता मिली है। लोगों की सेवा के लिए निरंतर लगी रहती हैं।
अपराजिता ने यह सारे अवार्ड्स मिर्ज़ापुर की जनता को समर्पित किये हैँ.
यह अवार्ड्स इनरव्हील के मेंबर्स की अथक परिश्रम का फल है।