
मिर्जापुर ,विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष विनोद सिंह के द्वारा प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को मौके पर ले जाकर स्थलीय निरीक्षण कराते हुए सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा की लोक निर्माण विभाग मिर्जापुर के द्वारा बिना सड़क बनवाए भुगतान कर दिया गया।
विश्व हिंदू परिषद प्रांत सरसंग प्रमुख महेश तिवारी ने कहा कि संपूर्ण घटनाक्रम की जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ना चाहिए सड़क निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य सरकार ग्रामीण की सुविधा के लिए करती है उसमें भी विभाग के द्वारा अनियमितता करते हुए ग्रामीणों के सुख सुविधाओं के साथ न सिर्फ छेड़छाड़ किया गया है बल्कि सरकार की भी छवि को धूमिल करने का कार्य लोक निर्माण विभाग के कुछ अधिकारियों के द्वारा किया गया है। अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो०नि०वि० मीरजापुर सम्बन्धित अधिकारीयों द्वारा बिना कार्य कराये दो मार्गो को जिसमे चिन्दलिख से टेढ़वा सम्पर्क मार्ग व मल्लेपुर यादव बस्ती सम्पर्क मार्ग पर बिना कार्य कराये एक वर्ष पूर्व फर्जी भुगतान करके लगभग 1921518.00 (उन्नीस लाख एक्कीस हजार पाच सौ अठारह रूपये) का सरकारी धन गबन करने का आरोप लगाया गया है।
विश्व हिंदू महासंघ विंध्याचल मंडल प्रभारी विशाल मालवीय ने भी लोक निर्माण विभाग के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मीरजापुर जिले के कोन ब्लाक अन्तर्गत मार्ग चिन्दलिख से टेड़वा सम्पर्क मार्ग पर बिना कार्य कराये फर्जी जरीके से धनराशि 724286.00 (सात लाख चौबिस हजार दौ से छियासी रूपये) व मार्ग एक अन्य मल्लेपुर यादव बस्ती सम्पर्क मार्ग पर बिना कार्य कराये फर्जी तरीके से भुगतान कि गयी ।
कुल धनराशि लगभग 1197282.00 (ग्यारह लाख सत्तानबे हजार दौ सौ बयासी रूपये) है, जिसका की विभाग द्वारा लगभग एक वर्ष पूर्व बिना कार्य कराये फर्जी तरीके से भुगतान करके सरकारी धन का बन्टरबाट व गबन करते हुए व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है। जब कि आज दिनांक तक मार्ग पर कोई कार्य नही हुआ है। जिसके साक्ष्य के रूप में जी.पी.एस. कैमरे से लिये गये फोटो लोकेशन के साथ व स्थानीय लोगो की विडियों रिकार्डिंग, ग्राम प्रधान के हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र (जिसमें दर्शाया गया है कि मार्ग पर कोई निर्माण कार्य नही हुआ है।) व प्रान्तीय खण्ड विभाग से जारी जी.एस.टी. भुगतान बिल जिस पर संबंधित अधिकारियों के हस्ताक्षर की प्रमाणित लखनऊ भी भेजा जा चुका है।
उपरोक्त संपूर्ण प्रकरण पर विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर पूछे जाने पर सोमवार को बताए जाने की बात कही गई है बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मल्लेपुर यादव बस्ती संपर्क मार्ग के मामले में डूब क्षेत्र में संपर्क मार्ग होने का भी हवाला दिया है।