समाचारचौकी प्रभारी को मिली देख लेने की धमकी-MIRZAPUR

चौकी प्रभारी को मिली देख लेने की धमकी-MIRZAPUR

छानबे। भाजपा सरकार में बढ़ा गुंडाराज। अवैध ईंट लदी ट्रैक्टर सीज करने पर चौकी प्रभारी को मिली देख लेने की धमकी। सरहंग हुवे माफिया। थाना विंध्याचल के गैपुरा चौकी प्रभारी अश्वनी त्रिपाठी द्वारा कल नाबालिक लड़के द्वारा बिना कागज के ले जाया जा रहा ईंट लदा ट्रैक्टर को जब सीज कर दिया गया। तो सत्ता का धौस जमाते हुवे दरोगा जी को कई माननीय ने फोन कर दिए जब दरोगा} अपने फर्ज से पीछे नही हटा तो भट्टा मालिक ने फोन पर ही देख लेने की धमकी दे डाली। हालांकि मामला मीडिया में आने के बाद दरोगा जी ने अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दी है परंतु। छानबे क्षेत्र के भट्टो पर आए दिन हो रहे अवैध संचालन पर शिंकजा न कसना कही न कही अपराध को सह देना देखा जा रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं