बजाज एजुकेशन सेंटर के छात्रों ने भी पौधारोपण महा अभियान में लिया हिस्सा

10

मीरजापुर 9 जुलाई। उ0प्र0 सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में ‘वृक्षारोपण महाअभियान’ चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत जनपद मीरजापुर में विकास खण्ड-पटेहरा कला, में वन विभाग के द्वारा आयोजित बहुती में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त आयोजन में 101 यू0पी0 बटालियन एन0सी0सी0 मीरजापुर के आह्वान पर सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर, विन्ध्याचल मार्ग, मीरजापुर से 25 एन0सी0सी0 कैडेट्स का एक दल ले0 संदीप कुमार गोस्वामी के साथ गया। हमारे

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}
एन0सी0सी0 कैडेट्स ने बैण्ड के साथ तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल की अगवानी की।
‘एक पेड़ माँ के नाम’ थीम पर आयोजित इस वृहद् कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पेड़ लगाए गये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मीरजापुर, वनाधिकारी राकेश कुमार एवं जिले के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।