छोटे उम्र के 04 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 06 अदद मोटरसाइकिल बरामद

1167

मीरजापुर,
*अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोर गैंग के 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की 06 अदद मोटरसाइकिल बरामद —*

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}

“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व वाहनों की चोरी एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना को0शहर पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः10.07.2025 को थाना को0शहर पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सखौरा में कुछ लोग चोरी के मोटरसाइकिलों की खरीद फरोख्त की बात की जा रही है । उक्त सूचना पर थाना को0शहर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर सखौरा से 04 नफर अभियुक्तों 1.आकाश शर्मा निवासी फतहां थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, 2.विजय यादव निवासी सखौरा थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, 3.सौरभ साहनी निवासी भटौली थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, 4.विशाल विश्वकर्मा निवासी सखौरा थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को पकड़ा गया तथा मौके से चोरी की 06 अदद मोटरसाइकलें(बिना नम्बर प्लेट) बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त विशाल विश्वकर्मा उपरोक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-137/2025 धारा 317(2),317(4),317(5) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
_बरामद 06 मोटरसाइकिलों के चोरी हो जाने के सम्बन्ध में जनपद मीरजापुर के थाना को0शहर-01 , थाना को0देहात-02 , थाना कछवां-01 व जनपद वाराणसी में 01 चोरी का अभियोग पंजीकृत है जिससे सम्बन्धित मोटरसाइकिलें बरामद की गयी है जबकि शेष एक मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।_
*विवरण पूछताछ —*
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगों का एक संगठित गैंग है जोकि भिन्न-भिन्न स्थानों से मौका देखकर मोटरसाइकिलों की चोरी करते है तथा नम्बर प्लेट हटाकर छिपाकर रखा गया था ताकि किसी को संदेह न हो, जबकि चोरी की एक मोटरसाइकिल का हम लोग उपयोग भी करते थे । चोरी की मोटरसाइकिलों एकत्रित कर अब हम लोग बेचने की तैयारी ही कर रहें थें कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया ।

*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-137/2025 धारा 317(2),317(4),317(5) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी—*
1.चोरी की 06 अदद मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट ।
*क्रमांक वाहन का नाम चेचिस नम्बर इंजन नम्बर वास्तविक वाहन संख्या*
1 स्प्लेण्डर प्लस MBLHAW110NHM88661 HA11EVNHM51714 UP63AX8190
2 स्प्लेण्डर प्लस MBLHAR085HHB11718 HA10AGHHB23467 UP63AA7948
3 एचएफ डीलक्स MBLHAW144P9J02413 HA11ECP9J01862 UP66AH1022
4 टीवीएस अपाचे MD634KE46G2H95851 OE4HG2042702 UP65CK9017
5 पल्सर एनएस-160 MD2B54DX1RPE64506 PDXPRE60642 UP65FL5426
6 स्प्लेण्डर प्लस MBLHAW088KHF07194 HA10AGKHF11051 UP63AL4066
2.एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस(अभि0विशाल विश्वकर्मा के पास से)
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —*
अभि0विशाल विश्वकर्मा के घर सखौरा से, आज दिनांकः10.07.2025 को समय 07.40 बजे ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
प्रभारी निरीक्षक को0शहर-नीरज कुमार पाठक मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक अविनाश प्रकाश राय चौकी प्रभारी फतहां, को0शहर मय पुलिस टीम ।