
मीरजापुर 11 जुलाई 2025- जनपद में स्थापित इमरजेंसी सेंटर में बाढ़ के प्रबंधन हेतु जनपद मुख्यालय स्थित आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कक्ष में स्थित ई0ओ0सी0 कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बाढ़ कंट्रोल रूम की स्थापना (जिसका दूरभाष नम्बर-054242-256357) करते हुए 24 घण्टे के लिए कर्मचारियों की तैनाती शिफ्टवार की हैं। जिलाधिकारी ने अपने आदेश के तहत अपर उप जिलाधिकारी सदर को प्रभारी अधिकारी बाढ़ कंट्रोल रूम तथा आपदा विशेषज्ञ अंकुर
मो0नं0-6380307515 अपरान्ह 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक, सतीश कुमार कनिष्ठ सहायक कार्यालय बाणसागर खण्ड-5 मो0नं0-8948999187 एवं राजित राम कनिष्ठ सहायक कार्यालय विद्युत वितरण खण्ड-2 मो0नं0-9794857516 रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक ड्यूटी लगाई हैं। जिलाधिकारी ने अपने आदेश के तहत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ कंट्रोल रूम में कोई भी कर्मचारी अपने रिलीवर के आने पर ही ड्यूटी स्थल
छोड़ेगा।