समाचारCISF और CRPF के स्थापना के लिए डीएम व अनुप्रिया ने किया...

CISF और CRPF के स्थापना के लिए डीएम व अनुप्रिया ने किया स्थलीय निरीक्छण-MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर में
जल्दी ही CISF और CRPF के कार्यालय की स्थापना होने जा रही है ।केन्दीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के अथक प्रयास से जनपद मिर्ज़ापुर के चकगंभीरा , थाना चुनार कोतवाली क्षेत्र में CISF व CRPF दोनो कार्यालय की स्थापना बगल बगल होने जा रहा है ।जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे व मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कार्यालय स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया ।कार्यालय होने के बाद जनपद मिर्ज़ापुर के विकास के अध्याय में एक कड़ी बढ़ेगी, चूकि नक्सली क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।बताया जाता है कि इसके लिए अनुप्रिया पटेल ने काफी प्रयास किया था जो अब पूर्ण होने जा रहा है ।इस योजना में कंही कोई दिक्कत नहीं आने दी जायेगी । थोड़ा बहुत रस्ते को लेकर प्रयास जारी है की दोनों कार्यालय का प्रवेश द्वार किधर से हो इसका मन्थन जारी है जल्दी ही निर्णय ले लिया जायेगा ।जिलाधिकारी ने बताया की प्राथमिकता के आधार पर इस प्रोजेक्ट को पूरा कराया जायेगा ताकि क्षेत्र का विकास तेजी से हो सके |सूत्र के मुताबिक़ अगर इस प्रोजेक्ट के अंदर जंगल विभाग की जमीन भी आती है तो उसके लिए भी शासन से अनुमति ले ली जायेगी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं