75वे “आजादी के अमृत महोत्सव” दिनांक 13 अगस्त 2022 के साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजन की कड़ी में आज घनश्याम बिनानी अकैडमी आफ मैनेजमेंट साइंसेज(GBAMS) के कार्यक्रम का शुभारंभ पुनः ध्वजारोहण से हुआ। मैनेजमेंट के छात्रों के बीच इंडोर गेम्स शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रियंका गुप्ता बी बी ए द्वितीय सेमेस्टर एवं आर्या सक्सेना बी बी ए छठे सेमेस्टर के छात्र क्रमश: कैरम और चेस में प्रथम रहे। आज के युवाओं में पुस्तक पाठन के प्रति रुचि हेतु एक “Book Review competition”का भी आयोजन हुआ।
जीबीएमएस की डायरेक्टर प्रो डॉ जीशान अमीर ने संदेश दिया कि आजादी के अमृत महोत्सव ने हमारे युवाओं को अपनी स्वाधीनता, अपने तिरंगे एवं उसके सम्मान के असीम महत्व को जानने का अवसर दिया जो सराहनीय है। कार्यक्रम का संचालन अलका श्रीवास्तव और प्रिंस कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी अध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
GBAMS) के कार्यक्रम का शुभारंभ पुनः ध्वजारोहण से हुआ
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5