मिर्ज़ापुर बीजेपी के कद्दावर नेता जगदीश सिंह पटेल ने आज मड़िहान क्षेत्र में क्षेत्र वासियों से जनसम्पर्क किया ।जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने मोदी के द्वारा चलाये गये तमाम जनहित योजना के बारे में बताया ।नोटबंदी के मामले में पूछे जाने पर जगदीश पटेल ने बताया कि नोटों का प्रचलन धीरे धीरे कम होगा ।डिजिटल इंडिया के तहत अब लोग ऑनलाइन पेमेंट , NEFT ,RTGS ,डेबिट कार्ड ,क्रडिट कार्ड ,रुपे कार्ड की तरफ तेजी से आकर्षित हो रहे है ।इसकी वजह से लोगो के कार्य करने में पारदर्शिता आएगी लेखा जोखा का विवरण बड़ा ही स्पष्ट होगा ।प्रायः आएदिन नगद लेनदेन के हिसाब में जो झंझट की स्थिति पैदा होती थी उससे मुक्ति मिलेगी ।ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी को जब पेमेंट करता है तो उसका लेखा जोखा का हिसाब किताब किससे कितना लिया किसको कब कितना रुपया दिया गया इसका हिसाब तुरन्त लिया जा सकता है |
NEFT ,RTGS ,डेबिट कार्ड ,क्रडिट कार्ड ,रुपे कार्ड की तरफ तेजी से आकर्षित हो रहे है– नेता जगदीश सिंह पटेल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5