समाचारPOLICE-MIRZAPUR

POLICE-MIRZAPUR

9453821310–थाना चुनार में 09 किलो 600 ग्राम नाजायज गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-29-03-2018 को समय 10.15 बजे उ0 नि0 राजेश चौबे थाना चुनार जनपद मीरजापुर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मांमूर थे कि चेकिंग के दौरान ग्राम पिरल्लीपुर से अभियुक्त जयप्रकाश उपाध्याय पुत्र रुद्रदत्त उपाध्याय निवासी महावट थाना रोहनियां जनपद वाराणसी को 09 किलोग्राम 600 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना चुनार में मु0अ0सं0-108/18 अन्तर्गत धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

*2-थाना कछवां में 04 राशि बैल को क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जाते हुए मय पिकप वाहन बरामद*
थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-29-03-2018 को समय 18.10 बजे उ0नि0 राम यादव थाना कछवां मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ग्राम मितई रोड के पास से एक पिकअप वाहन से 02 व्यक्ति जा रहे थे जिनपर संदेह होनो पर रोकने का प्रयास किया तो वह वाहन की गति तेज कर भगने लगे को पुलिस टीम द्धारा पीछा किया गया तो वाहन छोडकर भाग गये.उक्त पिकप वाहन मे 04 राशि बैल जो क्रूरतापूर्वक लाद कर वध हेतु जा रहे थे मय पिकप वाहन जिसका नंबर अंकित नही था को बरामद किया गया, इस सम्बन्ध में थाना कछवां में अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0-106/18 अन्तर्गत 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं