समाचारअंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगोष्ठी का आयोजन -MIRZAPUR

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगोष्ठी का आयोजन -MIRZAPUR

9453821310- मिर्जापुर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एस तोमर ने कहा कि मानव का सर्वोत्तम विकास उसके अधिकारों की सुरक्षा है। सरकारें आती-जाती रहती हैं लेकिन मानवता स्थाई रहती है ।भारतीय संविधान में मानवीय गरिमा को श्रेष्ठतम स्थान प्रदान किया है। तोमर जिला पंचायत सभागार में रविवार को एसोसिएशन की तरफ से आयोजित लोकतंत्र में “मानव अधिकार व वर्तमान में इसकी दशा” विषयक गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे ।विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी यू पी सिंह ने मानव अधिकारों का सर्वोत्तम सुरक्षा के लिए लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान का आव्हान किया । गंगासागर दुबे ने कहा कि देश में कर्तव्यों की बात शुरू हो तो अधिकारों की जरूरत ही ना पड़े ।पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकार विहीन जीवन बहुत ही लज्जा जनक होता है। भगवती प्रसाद चौधरी ने प्राचीन दंतकथाओं का भी उधारण देते हुए अपनी बात रखी ।देश में मानवाधिकार की रक्षा के लिए संविधान निर्माताओ ने अनेक देशों के संविधान के श्रेष्ठ नियम अंगीकार किया। मुख्य वक्ता डॉo रमाशंकर शुक्ल ने सत्ता द्वारा असहमतियों पर दमनात्मक रवैया अपनाने को घोर अमानवीय करार दिया। गोष्ठी को अशोक उपाध्याय ,श्रीश श्रीवास्तव ,नारायण जी उपाध्याय, बिहार अध्यक्ष हंसराज ,प्रदेश अध्यक्ष गुजरात कमलाशंकर आदि ने भी संबोधित किया। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बृज किशोर मिश्रा तथा संचालन राजेंद्र तिवारी ने किया। गोष्टी के संयोजक अखिलेश तिवारी ने मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । गोष्ठी में मुख्य रुप से पत्रकार मनोज शुक्ला ,अमरेश मिश्रा ,अमिताभ पांडे ,संतोष तिवारी ,नसीम कुरैशी, आयुष सिंह ,निखिल उपाध्याय ,बृजेंद्र दुबे, देव प्रकाश पाठक, कुलदीप तिवारी, शुभम मिश्रा, गिरीश पांडे, वीरेंद्र कोल, महेश सोनकर आदि उपस्थित थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं