समाचारअग्नीपथ का विरोध करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल करने...

अग्नीपथ का विरोध करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हुई ,मिर्जापुर


*दिनांक 19.06.2022*
अग्निपथ का विरोध करते हुये सोशल मीडिया पर कुछ व्यक्तियों द्वारा इकठ्ठा होकर वीडियो बनाकर धारा 144 का उल्लंघन किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 79/22 धारा 143,188 भादवि व 66 IT Act पंजीकृत कर अभियुक्तगण को आज दिनांक 19/06/22 को अघवार चौराहे से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
*नाम पता अभियुक्तगण*
1.धर्मराज पुत्र चन्द्रबली प्रजापति नि0 तेलिया का पुरा नदिगहना थाना पड़री मीरजापुर उम्र 20 वर्ष
2.काजू पुत्र बृजलाल यादव नि0 देवपुरा पचवल थाना पड़री मीरजापुर उम्र 18 वर्ष
3.विष्णू प्रजापति पुत्र बसन्तलाल नि0 मुल्हवां थाना पड़री मीरजापुर उम्र 21 वर्ष
*गिरफ्तार करनें वाली टीम*
1.उ0नि0 आशुतोष सिंह थाना पड़री मीरजापुर
2.का0 मुकेश कुमार थाना पड़री मीरजापुर

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं