अग्नीपथ योजना युवाओं के लिए है कल्याणकारी व देश के लिए हितकारी-रिटायर्ड सैनिक त्रिभुवन पांडे

64


पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा अग्निपथ योजना के संबंध में हो रहे आंदोलन के मद्देनजर जिला पंचायत सभागार कक्ष में की गई बैठक-*
आज दिनांक 18.06.2022 को पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा जिला पंचायत सभागार-कक्ष में अग्निपथ योजना का युवाओं द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत सैनिक कल्याण बोर्ड के सदस्यों के साथ मीटिंग कर अग्निपथ योजना के सम्बन्ध में बताने का आग्रह किया गया तथा सभी से अपेक्षा की गयी कि युवाओं को समझाने का प्रयास करें कि कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखे व प्रशासन का सहयोग करें तथा अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए उपद्रव/अशान्ति न फैलायें । जिस दौरान अपर जिलाधिकारी मीरजापुर, पुलिस अधीक्षक नगर, NCC मेजर, क्षेत्राधिकारी नगर सहित अन्य अधि0गण मौजूद रहे ।