आज दिनांक-10.11.2022 को थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम अघौली में दो पक्षों (पट्टीदार) के बीच विवादित जमीन पर कुड़ा फेकने की बात को लेकर मारपीट व फायरिंग की घटना हुई । उक्त जमीनी विवाद के सम्बन्ध में एसडीएम कोर्ट में वाद चल रहा है । जिसमें प्रथम पक्ष ऊमानाथ पाण्डेय पुत्र अन्नत राम पाण्डेय निवासी अघौली थाना को0देहात मीरजापुर पर द्वितीय पक्ष के द्वारा फायरिंग किया गया जिसमें प्रथम पक्ष के कमलेश पाण्डेय पुत्र रामेश्वर नाथ पाण्डेय, अभय पुत्र कमलेश पाण्डेय व अभिषेक पाण्डेय पुत्र रामू पाण्डेय घायल हो गये तथा द्वितीय पक्ष रमेश पाण्डेय पुत्र रघुवीर पाण्डेय निवासी अघौली थाना को0देहात मीरजापुर के पक्ष से रमेश पाण्डेय व ओमकार पाण्डेय पुत्रगण रघुवीर पाण्डेय, देवेन्द्र उर्फ विनोद पुत्र रमेश पाण्डेय व सावीत्री देवी पत्नी रमेश पाण्डेय व धर्मेन्द्र पाण्डेय ऊर्फ राजू पुत्र रघुवीर पाण्डेय गंभीर रूप से घायल हो गये । सूचना पर थाना को0देहात पुलिस द्वारा उभय पक्ष के घायलों को समुचित इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर भेजवाया गया जहाँ धर्मेन्द्र पाण्डेय उपरोक्त की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी । प्रथम पक्ष के घायल कमलेश, अभय व अभिषेक एवं द्वितीय पक्ष के रमेश व ओमकार उपरोक्त को बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर किया गया । मौके पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस के अन्य अधिकारीगण के साथ किया गया । थाना को0देहात पुलिस द्वारा दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अघौली में गोली चली एक की मौत 7 घायल ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5