मिर्जापुर , कल अदलहाट छेत्र में ताजिया निकलने के दौरान एक सिरफिरे व्यक्ति के द्वारा बरगद के पेड़ पर चढ़े जाने के बाद स्थानीय नागरिक से हुए विवाद के मामले में पुलिस ने ताजिया में शामिल सिरफिरे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
ताजिया में शामिल सिरफिरा व्यक्ति और इलाके के ग्रामीण के बीच हुए विवाद में ग्रामीण को चोटें भी आई हैं पुलिस ने बताया कि मामला पूर्ण रूप से नियंत्रित शांति का वातावरण है।
अदलहट थाने में ताजिए के दौरान सिरफिरे व्यक्ति और ग्रामीण के बीच विवाद में पुलिस का त्वरित एक्शन
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5