युवती ने छेड़खानी व मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस में की शिकायत, मिर्जापुर

33

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
आज दिनांक 09.07.2020 को थाना अदलहाट क्षेत्र निवासी एक युवती द्वारा थाना अदलहाट पर अपने ही गांव निवासी 02 युवको के विरुद्ध गाली गलौज, व छेड़खानी करने तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में तहरीर दी गयी है, इस संबंध में थाना अदलहाट पर मु0अ0स0-128/2020 धारा 504,506,354 क भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।