समाचारअनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में पूरी निष्ठा पूर्वक पार्टी की सेवा करेंगे:...

अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में पूरी निष्ठा पूर्वक पार्टी की सेवा करेंगे: दिनेश बियार

बियार समाज के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश बियार ने गुरूवार को अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल के समक्ष अपना दल (एस) की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस मौके पर अपना दल (एस) के युवा विधायक राहुल प्रकाश कोल एवं मुन्ना बिंद भी उपस्थित थे।
दिनेश बियार सोनभद्र निवासी हैं। इस मौके पर दिनेश बियार ने कहा कि अपना दल (एस) की संरक्षक एवं मिर्जापुर से भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में पूरी निष्ठा से अपना दल (एस) के कारवां को निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य करते रहेंगे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं