अपराधियों के कमर तोड़ने के क्रम में एक और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मिर्जापुर

42


*जनपद-मीरजापुर ।*
दिनांक 22.06.2021
मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश में जनपद वासियों में प्रसन्नता देखी जा रही है।
*शराब तस्कर तथा गैंग के सक्रिय सदस्य द्वारा अवैध समाज विरोधी गतिविधियों से अर्जित की गई ₹ 49 लाख की अवैध सम्पत्ति गैगेस्टर अधि0 की धारा 14(1) के अन्तर्गत की गई कुर्क—*
अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 22.06.2021 को शराब तस्कर व अनूप गैंग के सक्रिय सदस्य कमलेश व संजय निवासी अरगजा पाण्डेयपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर के विरूद्ध थाना प्रभारी को0देहात के रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के अनुमोदन के उपरान्त जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए शातिर गिरोह बन्द अपराधी की अवैध गतिविधियों से अर्जित ₹ 49 लाख ( अनुमानित कीमत) की सम्पति अरगजा पाण्डेयपुर स्थित मकान (कीमत करीब ₹ 30 लाख) तथा 02 चार पहिया वाहन Mahindra XUV 300 वाहन सं0 यूपी 70 एफई 9459 और Chevrolet Enjoy वाहन सं0 यूपी 63 एक्स 3169(वाहनो की कीमत करीब ₹ 19 लाख) को अपर पुलिस अधीक्षक नगर, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर व नगर, प्रभारी निरीक्षक को0देहात, पड़री व विन्ध्याचल आदि पुलिस बल की मौजूदगी में ग्राम सभा में मुनादी के उपरान्त अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगेस्टर अधिनियम कुर्क की गई ।