आज दिनांक 21.09.2020 को सायंकाल जनपद में शान्ति व कानून व्यवस्था के बनाये रखने व कोविड-19 के नियमों का पालन सुनिश्चित कराये जाने एवं असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने हेतु असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण व संदिग्धों की निगरानी व अभिसूचना संकलन हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया। पैदल मार्च का प्रारंभ पुलिस कार्यालय से शुरु कर कचहरी, रमईपट्टी सहित सम्पूर्ण शहर क्षेत्र में किया गया । इस दौरान स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित कर वर्तमान समय मे कोविड-19 की फैली वैश्विक महामारी को देखते हुए, अनिवार्य रुप से मास्क लगाने व अति आवश्यक कार्य हेतु ही बाहर निकलने एवं अपने घरों में रहने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील भी की गयी, उक्त पैदल मार्च के दौरान संदिग्ध वाहनों/ व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। इस दौरान थाना प्रभारी कोतवाली शहर, पुलिस बल/ पीएसी व पुलिस कार्यालय का पुलिस बल सम्मिलित रहा।
होम समाचार