पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी के निर्देशन में दि0-09/09/2017 को जनपद मीरजापुर में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी आदि के व्यापार में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान *जनपद में 21 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त व 01 किलोग्राम 400 ग्राम नाजायज गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
*1-थाना हलिया में 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-09-09-2017 को समय 19.30 बजे उ0नि0 रामजी यादव थाना हलिया मय हमराह गश्त में मामूर थे कि हलिया करेह मोहल्ले से अभियुक्त सर्वेश मौर्या पुत्र रामनारायण मौर्य निवासी भटवारी थाना हलिया मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना हलिया में मु0अ0सं0-256/17 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*2-थाना जिगना में 11 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-09-09-2017 को समय 16.15 बजे हे0कां0प्रो0 जमुना प्रसाद थाना जिगना मय हमराह गश्त में मामूर थे कि ग्राम मिश्रपुर से अभियुक्त सुरेश सोनकर पुत्र स्व0 जयराम निवासी मिश्रपुर थाना जिगना मीरजापुर को 11 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना जिगना में मु0अ0सं0-217/17 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*3-थाना मड़िहान में 01 किलोग्राम 400 ग्राम नाजायज गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-09-09-2017 को समय 08.35 बजे उ0नि0 महेन्द्र कुमार थाना मड़िहान मय हमराह गश्त में मामूर थे कि ग्राम लहास तिराहा से अभियुक्त रजनीश कुमार पाण्डेय पुत्र दयाशंकर पाण्डेय निवासी नौडिहा थाना मड़िहान मीरजापुर को 01 किलोग्राम 400 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना मड़िहान में मु0अ0सं0-405/17 अन्तर्गत धारा 08/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।