वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
*जनपद –मीरजापुर* *दिनांक 09.09.2020*
*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा चोरी की 02 मोटर साईकिल,03 अदद मोबाइल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध तमंचा कारतूस व चाकू बरामद*
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 09.09.2020 को थानाध्यक्ष राजेश जी चौबे थाना अहरौरा मय हमराह के गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति चोरी की मोटर साईकिल के साथ सब्जी मण्डी के सामने ओवर ब्रिज के पास खड़े है, इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा समय लगभग 09.40 बजे सब्जी मण्डी ओवर ब्रिज के नीचे से अभियुक्त काजू कुमार पुत्र श्याम जी निवासी रामनगर मुन्नापुर ताड़ी खाना हरिजन बस्ती थाना अलीनगर जनपद चन्दौली व रंजीत पुत्र सक्कू निवासी मानिकपुर थाना अहरौरा मीरजापुर को गिरफ्तार कर तलाशी ली गयी तो काजू के पास से एक अदद अवैध तमंचा,कारतूस 02 अदद मोबाइल तथा रंजीत के पास एक अवैध चाकू व एक अदद मोबाइल बरामद किया गया, मोसाईकिल के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों नें बताया कि उक्त दोनो मोटर साइकिल व तीनो मोबाइल चोरी की है, दोनो अभियुक्तो से बरामदी (तमंचा,कारतूस, अवैध चाकू व चोरी की मोटरसाईकिल व मोबाइल) के संबंध में थाना अहरौरा पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा।
*विवरण बरामदगी*
1.एक अदद मोटरसाईकिल अपाची (चेसिस नं0- MD634KE43E2171079)
2.एक अदद मोटरसाईकिल बजाज डिस्कवर (चेसिस नं0-DHANZZEWA05152)
3. एक अदद अवैध तमंचा व कारतूस, अवैध चाकू, 03 अदद मोबाईल
*गिरफ्तारी का स्थान व समय*
सब्जी मण्डी ओवर ब्रिज के नीचे, दिनांक 09.09.2020 समय 09.40 बजे
*नामपता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- काजू कुमार पुत्र श्याम जी निवासी रामनगर मुन्नापुर ताड़ी खाना हरिजन बस्ती थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
2- रंजीत पुत्र सक्कू निवासी मानिकपुर थाना अहरौरा मीरजापुर।
*गिरफ्तारी करनें वाली टीम*
1. थानाध्यक्ष राजेश जी चौबे थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर
2. उ0 नि0 श्यामलाल थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर।
3. का0 मनीष सिंह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर।
4. का0 अरविन्द कुमार थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर।