9453821310-मिर्जापुर में pwd विभाग के सभागार कक्ष में उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक में भदोही ,सोनभद्र, बनारस व अन्य जनपदों से आए कर्मचारी नेताओं ने सरकार को आगामी 2019 के चुनाव के पहले सचेत किया है व आगाह करते हुए बताया कि लगभग 4 वर्ष से लगातार चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के द्वारा अपनी मांगों को निरंतर रखा जा रहा है उसके बावजूद भी मांग पूरी नहीं की जा रही है |आउटसोर्सिंग के द्वारा काम लिए जाने का भी विरोध कर्मचारी संघ के नेताओं ने किया और क्या कहा आप स्वयं सुनें
आगामी 2019 के चुनाव के पहले सचेत किया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5