समाचारआटा चक्की की चपेट में आने से एक की मौत 3 घायल,...

आटा चक्की की चपेट में आने से एक की मौत 3 घायल, Mirzapur

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
दिनांक 28 .2.020 को समय लगभग 22:45 बजे के करीब थाना चुनार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगही के लाल बहादुर पटेल के आटा चक्की में तकनीकी खराबी आने की वजह से पत्थर की चक्की कई टुकड़ों में टूट कर आसपास खड़े व्यक्तियों पर जा लगी। जिसमें अंकुर पटेल, महेश पटेल, अभय पटेल निवासीगण बगही चोट लगने से घायल हो गए तथा प्रदीप यादव उम्र 42 वर्ष पुत्र शोभनाथ यादव निवासी चीतरहा जलालपुर चोट लगने की वजह से मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी चुनार मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घायल व्यक्तियों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया शेष आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं