समाचारआयुष्मान कार्ड बनाये जाने की खराब प्रगति पर जिलाधिकारी खफा

आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की खराब प्रगति पर जिलाधिकारी खफा




अस्पतालो में ससमय से सुनिश्चित कराये चिकित्सको की उपस्थिति

आशाओ के मानदेय का शत प्रतिशत भुगतान एक सप्ताह के अन्दर कराने का निर्देश

प्रत्येक पी0एच0सी0/सी0एच0सी0 में कम से कम एक एम0ओ0आई0सी0 की तैनाती कराये सुनिश्चित

स्वास्थ्य योजनाओ के लगभग प्रत्येक मद में खराब प्रगति पर एम0ओ0आई0सी0 अर्बन को कड़ी चेतावनी

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन का करे लक्ष्य पूर्ति -जिलाधिकारी

मीरजापुर 20 जुलाई 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति, जिला क्वालिटी इंश्योरंेश कमेटी, पी0एम0एम0वी0वाई0, जन मृत्यु एवं टीकारण एवं कोविड टीकाकरण के समीक्षा हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गयी। जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा के दौरान आशाओ के मानदेय का भुगतान की प्रगति कम होने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी, व लेखाधिकारी स्वास्थ्य को निर्देशित करते हुये कहा कि प्राप्त धनराशि के सापेक्ष माह मई व जून तक आशाओ के भुगतान एक सप्ताह के अन्दर कराना सुनिश्चित करायें। इसी प्रकार जननी सुरक्षा योजना अन्तर्गत पात्र लाभार्थियो/गर्भवती माताओ को देय धनराशि का भुगतान भी समय से सुनिश्चित कराये। समीक्षा के दौरान लगभग प्रत्येक स्वास्थ्य योजनाओ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्बन क्षेत्र मीरजापुर की खराब प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित एम0ओ0आई0सी0 को कड़ी चेतावनी देते हुये निर्देशित किया कि अगले माह में स्वास्थ्य योजनाओ में प्रगति खराब पायी जाती है तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्रो/जिला अस्पतालो में चिकित्सको की उपस्थिति समय कराया जाय। उन्होने कहा कि जिला अस्पताल व महिला अस्पतालों में डाक्टरो की रोस्टरवार लगायी गयी ड्यूटी की सूची कल तक उपलब्ध करा दे ताकि रैण्डम चेकिंग करायी जा सकें। उन्होने यह भी कहा कि मरीजो के पंजीकरण के समय ही पंजीकरण रजिस्टर पर मरीज का नाम पता मोबाइल नम्बर अवश्य लिखा जाय। उन्होने कहा कि प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर कम से कम एक-एक एम0ओ0आई0सी0 अवश्य तैनात रहे तथा वे समय से अपने सम्बन्धित तैनाती स्थल पर उपस्थित रहें। यह भी निर्देशित किया गया कि सभी अस्पतालों में साफ सफाई, दवाईयो की उपलब्धतता के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य क्षेत्रान्तर्गत आने वाली बीमारियो से ए0एन0एम0 व आशाओ के माध्यम से एम0ओ0आई0सी0 सूचना प्राप्त कर तत्काल टीम भेजकर समुचित इलाज व आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। एम्बुलेंसो का समय पर पहुॅचने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये। समीक्षा के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि कार्य योजना बनाकर आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य पूर्ति किया जाय। कोविड वैक्सीनेशन के बारे में जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शत प्रतिशत प्रिकाशन डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। उन्होने कहा कि प्रिकाशन डोज के साथ-साथ अन्य कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य मानक के अनुसार पूर्ण किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि 30 हजार वैक्सीनेशन प्रतिदिन का लक्ष्य पूरा किया जाय। उन्होने कहा कि किये गये वैक्सीनेशन की रिपोर्ट आख्या प्रत्येक दिवस सांय को उन्हें उपलब्ध कराया जाय। संचारी रोग पखवाड़ा को क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया गया। जन्म मृत्यु पंजीकरण के बारे मे निर्देशित किया गया कि प्रमाण पत्र प्रत्येक अस्पतालो के द्वारा निर्धारित पोर्टल पर दर्ज कर दिया जाय, ताकि उसी पोर्टल से नगर पालिकाओ में भी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का पंजीकरण किया जा सकें। बैठक में होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को भी निर्देशित किया गया वे प्रत्येक बैठक में अपने से सम्बन्धित कार्य योजना लेकर आये। बैठक में संचारी रोग, मेडिकल कालेज, कायाकल्प प्रोग्रेस, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, ए0एम0सी0 रजिस्ट्रेशन, फैमिली प्लानिंग, कुष्ट रोग सहित सभी बिन्दुओ पर समीक्षा की गयी तथा अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, अधीक्षक महिला अस्पताल डाॅ संजय पाण्डेय, अधीक्षक जिला अस्पताल डाॅ आलोक कुमार, सभी अपर मुख्य चिकित्सधिकारी व एम0ओ0आई0सी0 व यूनीसेफ के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं