छानबे। छानबे ब्लाक सभागार मे शुक्रवार को इंटरनेट साथी कार्यक्रम’ का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न। इटरनेट माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को इंटरनेट के बहुआयामी उपयोगों के बारे जागरूक कर उनको इसका उपयोग करने हेतु सिखलाने का कार्य परियोजना अंतर्गत सूचीबद्ध गाँवों में से चयनित एवं प्रशिक्षित महिला इंटरनेट साथियों द्वारा किया जा रहा है। महिला इंटरनेट साथी अपने-अपने गाँव के साथ ही आस पास के अन्य गाँवों की महिलाओं के घर-घर जाकर एवं महिलाओं व लड़कियों के छोटे-छोटे समूहों में स्मार्टफ़ोन चलाने की मूलभूत जानकारी, इंटरनेट के फायदों, विभिन्न प्रकार के अनुप्रयोगों (एप्स) एवं इसका उपयोग करने हेतु सिखाने का कार्य किया जा रहा है जिससे सूचना, संचार एवं जानकारी की पहुंच इंटरनेट के माध्यम से उन ग्रामीण महिलाओं तक भी हो सके और इसके द्वारा वह सक्षम बन सकें जो वर्तमान समय में आवश्यक एवं उपयोगी है।’इंटरनेट साथी कार्यक्रम’ गूगल इण्डिया और टाटा ट्रस्ट की एक पहल है जिसका संचालन ग्राम्या संस्थान, वाराणसी द्वारा फिया फाउंडेशन के साथ मिलकर जनपद-मीरजापुर के कुल 8 विकास खण्डों में किया जा रहा है ।
उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत आज महिला इंटरनेट साथियों के प्रथम बैच के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ जिसका आयोजन ग्राम्या संस्थान द्वारा ब्लॉक सभागार, छानवे ब्लॉक-मीरजापुर में किया गया था । इस प्रशिक्षण का संचालन प्रशिक्षक टीम द्वारा किया गया।इस प्रशिक्षण में ग्राम्या संस्थान से परियोजना प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव, कात्यायिनी सिंह, ब्लॉक समन्वयक-नीरज श्रीवास्तव, भीमराव एवं प्रशिक्षक सदस्यों में शुभम श्रीवास्तव, अभिषेक, अनुराग, शुभम शर्मा एवं कमलेश सहित ग्रामीण अंचल से चयनित महिला इंटरनेट साथियों की सहभागिता रही।
इंटरनेट प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न-मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5