जिगना विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के जासा बघौरा गांव निवासी मजहरुद्दीन उम्र 18वर्ष पुत्र हबीबुल्ला घर से इंटर की परीक्षा देने नौगांव स्थित रमवंती इंटर कालेज गया था वापस आते समय रैपुरी व खम्हरिया कला के बीच गैपुरा जोपा मार्ग पर मंगलवार की साम साढे सात बजे बाइक सवार चार युवक पकड कर ताबक तोड चाकू से मार कर घायल कर दिया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई ले गये जहां से मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया ।घटना कारण का पता नही है ।
इंटर के छात्र को चाकू से गोदा मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5