समाचारइंडीको गिरा गंगा जी में बाल बाल बचा चालक-MIRZAPUR

इंडीको गिरा गंगा जी में बाल बाल बचा चालक-MIRZAPUR

इंडीको गिरा गंगा जी में बाल बाल बचा चालक
==================
कछवां* भटौली बरैनी घाट पर बने पीपापुल के बीचोबीच इंडीको कार गंगा में गिरा । दो लोग सवार थे मीरजापुर बोडाफोन में कार्यरत थे वाराणसी जा रहे थे। भटौली गांव के ग्रामीणों ने दोनो लोगो को सुरक्षित नीकाला । मीरजापुर के बोडाफोन कम्पनी में कार्यरत मैनेजर नवीन सिंह चंदौली जिला के रहने वाले है उनके साथ कर्मचारी दिपक सिंह मऊ के रहने वाले दोनो लोग साथ में वाराणसी बोडाफोन हेड आफिस अपने इंडीको कार से जा रहे थे ।जैसे ही भटौली घाट पीपापुल के बीचोबीच पहुंचा लोहे की चादर इंडीको के इंजन में नीचे बझ गया और तेज गती से आ रही इंडीको को लोहेकी चादर इस्प्रींग की तरह गंगा में फेक दिया । यह देखते ही भटौली घाट पर खडे मंगला साहनी, बाधू साहनी,विंध्यवासिनी साहनी,लखोदर साहनी दौड कर मौके पर पहुचे और गंगा में छलांग लगाकर इंडीको का शीशा तोड कर दोनो लोगो बाहर निकाला । दोनो को तुरंत जिला स्पताल ले जाया गया जहा से वे इलाज के बाद छोड दिया गया।इसके गोडसंडी पुलिस पहुची । पीपापुल बनने के एक दिन बाद ही पीडब्ल्यूडी का ट्रक लोहेकी चादर बीछा रही थी तभी लकडी का गाटर टुट गया था जिससे ट्रक का पिछला हिस्सा धस गया था और बडा हादसा होने से बच गया था । अभी भी पीपापुल पर लोहेकी चादर तीरछा बाका बीछाया गया है । लोहेकी चादर पर कील नही लगाया गया है जिससें चादर उठा रहता है जिससे हादसे होने की सम्भावना बनी रहती है।घटना दिनांक ३१/१०/१७ संयंकल लगभग ४ बजे की बताई गयी है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं