वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
लक्ष्मी कान्त यादव पुत्र स्व ० खदेरू प्रसाद यादव निवासी ग्राम कनकसराय , पो ० कछवा , जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश को इण्डियन स्टाइल रेसलिंग ऐसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत इण्डियन स्टाइल रेसलिंग ऐसोसिएशन जिला मिर्जापुर ( उ 0 प्र 0 )को इकाई गठित करने हेतु पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया है। तथा इण्डियन स्टाइल रेसलिंग ऐसोसिएशन जिला मिर्जापुर ( उ 0 प्र 0 ) का महासचिव लक्ष्मीकांत यादव को मनोनीत किया गया है ।इण्डियन स्टाइल रेसलिंग ऐसोसिएशन ( उ 0 प्र 0 ) द्वारा जारी पत्र के मुताबिक कहा गया है कि जिला अध्यक्ष और महासचिव आप दोनों संयुक्त रूप से मिलकर तीन माह के अन्दर जिला कमेटी बनाकर प्रदेश अध्यक्ष को स्वीकृति हेतु प्रेषित करें । कमेटी का प्रारूपः अध्यक्ष – एक , कार्यकारी अध्यक्ष – एक . उपाध्यक्ष -3 . महासचिव – एक , संयुक्त सचिव – दो , कोषाध्यक्ष – एक , सदस्य – दो , ग्यारह या तेरह लोगो की कमेटी बनायें ।पत्रकार वार्ता में लक्ष्मी कांत यादव ने बताया कि अतिशीघ्र कमेटी का गठन करके शीर्ष पदाधिकारियों को सूची उपलब्ध करा दी जाएगी और खेल के प्रति जिन युवाओं में युवतियों में रूझान होगा उनके रुझानों को और भी बढ़ान का काम किया जाएगा।