समाचारइलाहाबाद से लाकर 14 वर्षीय लड़की के साथ गलत काम करने का...

इलाहाबाद से लाकर 14 वर्षीय लड़की के साथ गलत काम करने का आरोप ,मिर्जापुर

आज दिनांक 20.02.2020 को थाना कोतवाली शहर पर जनपद प्रयागराज की मूल निवासिनी पीड़िता उम्र 14 वर्ष थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि अपने माता-पिता के देहांत के उपरांत वह मजार लाइन शाह बाबा रेलवे स्टेशन इलाहाबाद पर रहती थी। वहीं पर अनिल वर्मा पुत्र मोहन वर्मा निवासी वासलीगंज उम्र 45 वर्ष जनपद मिर्जापुर दो-तीन वर्ष पूर्व मिला जो प्रयागराज में ही ऑटो ड्राइवर का काम करता था, पीड़िता के अनुसार परवरिश करने के बहाने अनिल वर्मा अपने घर मिर्जापुर ला कर रखा तथा मेरे साथ रात में गलत काम करता था। दिनांक 24.10. 2019 को पीड़िता शहर में रात्रि के समय घूमते हुए मिली, जिसको चाइल्ड लाइन द्वारा बाल कल्याण समिति के आदेश से बालिका संरक्षण गृह में दाखिल कराया गया था, बालिका संरक्षण गृह में आपबीती बताने पर संरक्षण गृह के लोगों के साथ थाने पर आकर उक्त के संबंध में तहरीर दी गई, पीड़िता के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 23/ 20 धारा 363, 366, 342, 376 आईपीसी व 3/4 पास्को एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं