मिर्जापुर में नए वर्ष में पहला दूसरा व तीसरा दिन भी कड़ाके की ठंड जारी रहा सूर्य देवता नए वर्ष के 1- 2 तारीख दर्शन नहीं दिए जिससे समूचे मिर्जापुर जनपद में भी ठंड का प्रकोप जारी रहा | इस ठंड के प्रकोप को कम करने के लिए तमाम स्वयंसेवी संगठनों ने कंबल वितरण का कार्यक्रम किया तो वहीं नगरपालिका मिर्जापुर के द्वारा जगह-जगह चौराहे पर अलाव जलाने का प्रबंध किया गया था उससे भी एक कदम बढ़कर इलेक्ट्रॉनिक अलाव भी जलाया गया था इलेक्ट्रॉनिक अलाव मिर्जापुर नारघाट स्थित श्याम उत्सव वाटिका के बाहर किया गया था | मैनेजर ने बताया कि या इलेक्ट्रॉनिक अलाव जलाए जाने से आसपास के लोग व आए हुए मेहमान इसका लाभ प्राप्त कर रहे हैं इलेक्ट्रॉनिक अलाव की खासियत के बारे में बताया गया कि इसमें धुआं नहीं निकलता जिससे हर तबका हर वर्ग और हर व्यक्ति के लिए यह स्वास्थ्य के अनुकूल होता है |धुंआ ना होने से सांस के मरीज चाहे बच्चे ,बुजुर्ग सभी के लिए यह इलेक्ट्रॉनिक अलाव मनमाफिक साबित हो रहा है | देर शाम तक और रात तक लोगों ने अपने शरीर को गर्म किया |उष्मा ले रहे लोगों ने बताया कि 2 दिन से सूर्य देवता का दर्शन ना होने से इस इलेक्ट्रॉनिक अलाव के पास खड़े होकर ऊष्मा का लाभ ले रहे हैं |मीरजापुर में यह उपकरण लोगो के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा|
इलेक्ट्रॉनिक अलाव का लाभ-9453821310
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5