समाचारईओ अंगद गुप्ता ने रैन बसेरा का किया निरीक्षण,साफ-सफाई रखने का दिया...

ईओ अंगद गुप्ता ने रैन बसेरा का किया निरीक्षण,साफ-सफाई रखने का दिया निर्देश*



*

*रात में स्टेशन और बस स्टैंड पर सो रहे यात्रियों को रैन बसेरा में सोने की अपील*

मीरजापुर।अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने सोमवार की देर रात नगर में बने तीनो रैन बसेरों का निरीक्षण किया।इस ठंड के मौसम में बाहर से आने वाले भक्तों,बस और ट्रेन से सफर करने वाले बाहरी यात्रियों एवं राहगीरों के लिये तीन रैन बसेरा बनाया गया।बीती रात ईओ के निरीक्षण में कोविड प्रोटोकाल पालन,पेयजल की उपलब्धता सहित अन्य सुविधाएं ठीक पाई गई है।उन्होंने कर्मचारियों साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है।निरीक्षण के दौरान तीनों रैन बसेरों में अलाव जलता पाया गया।इस मौके पर ईओ द्वारा स्टेशन,बस स्टैंड सहित अन्य स्थलों पर सो रहे लोगो को रैन बसेरा में जाने की अपील भी की। उन्होंने यात्रियों से कहा की ठंड में रैन बसेरा का प्रयोग निशुल्क और सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है।इस मौके पर ईओ ने कहा कि विंध्यधाम में दूर-दराज से लोग माँ के दर्शन करने मीरजापुर आते है।इसीलिए भक्तों, यात्रियों एवं राहगीरों के लिये विंध्याचल के बरतर पर स्थायी रैन बसेरा बनाया गया है।बस और ट्रेन से आने वाले बाहरी यात्रियों को ठंड से बचाने के लिये नगर के घण्टाघर और रोडवेज पर अस्थाई रैन बसेरा तैयार किया गया है।इस रैन बसेरा में गद्दा,रजाई,चादर सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं दी गयी है और कोविड प्रोटोकाल का पालन भी किया जा रहा है।इसके साथ महिलाओं के उसी रैन बसेरों में अलग से व्यवस्था की गयी है।रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाकर यात्रियों से रैन बसेरा का प्रयोग करने को लेकर अपील भी की गई है।सफाई निरीक्षकों को साफ-सफाई,एन्टी लार्वा छिड़काव के लिये निर्देशित किया गया है।भक्तों,यात्रियों और राहगीरों की सुविधा के लिये रात में अलाव जल रही है जिससे उन्हें कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं