समाचारउक्त बाबा गांव में भी भूत प्रेत कर

उक्त बाबा गांव में भी भूत प्रेत कर

-:मीरजापुर यू0पी0-100 पीआरवी द्वारा किये गये सराहनीय कार्य:-
01. थाना लालगंज अन्तर्गत दिनांक 21.09.17 को कालर आलोक ने बताया कि माण्डा जंगल में मेरी गाड़ी पलट गयी है और मैं उसी गाड़ी मे फसा हूॅं, इस सूचना पर पीआरवी 1103 तत्काल उक्त घटना के बारे में प्रभारी निरीक्षक माण्डा जनपद इलाहाबाद से बात की तो प्रभारी निरीक्षक माण्डा ने बताया कि वह क्षेत्र मेरा नही है वह मीरजापुर में पड़ता है । इस पर पीआरवी ने कन्ट्रोल रूम मीरजापुर को बताते हुए घटनास्थल पर पहुची तो देखा कि एक गाड़ी पलटी हुर्इ है, जिसमें दो व्यक्ति फसे हुए हैं, पीआरवी कर्मियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद उनको बाहर निकाला गया, उनको कोर्इ चोट नही लगी थी। उनसे पूछताछ किया गया तो पता चला कि वाहन में फसे दोनों व्यक्तियों में एक तो कालर आलोक पुत्र जगदीश नि0 दरमंगलपुर थाना कुरवा जनपद कन्नौज था और दूसरा उसका खलासी पप्पू यादव पुत्र मुन्नालाल नि0 हजीता मंजा थाना कोतवाली कानपुर था जो कानपुर से सामान लेकर लालगंज मीरजापुर आ रहे थे । वे माण्डा के पास पता पूछनें के लिए एक दुकान पर रूके और पता पूछकर चल दिये । कालर ने बताया कि वही से कुछ मो0सा0 सवार हमारे पीछे-पीछे आनें लगे हम लोगों को लगा कि पीछे आ रहे लोग अपराधी है, और हमारा पीछा कर रहे हैं, उनसे बचनें के लिए मैं अपनी गाड़ी को तेज चलानें लगा कि गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी थी। पीआरवी कर्मियों द्वारा स्थानीय ग्राम प्रधान से सम्पर्क कर एक ट्रैक्टर की सहायता से उक्त गाड़ी को बाहर निकाला गया और गाड़ी को मय कालर व खलासी के आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना लालगंज को सुपुर्द किया गया ।
02. थाना को0 देहात अन्तर्गत कालर कैलाश नि0 अघौली ने बताया कि मेरे गॉंव वाले हमारे परिवार को मारपीट रहे है और घर से बाहर निकाल रहे हैं । इस सूचना पर पीआरवी 1088 तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि लगभग 200 से 300 संख्या में गॉंव वाले इकट्ठा होकर कालर व कालर के परिवार वालों केा गालीगुप्ता दे रहे थे । उक्त के बारे में ग्राम प्रधान से जानकारी की गयी तो पता चला कि कालर जनपद वाराणसी से 3 बाबाओं केा लाया है, जो भूत प्रेत भगानें का काम करते हैं । गॉंव वालों का कहना था कि उक्त बाबा गांव में भी भूत प्रेत कर देंगे और कोर्इ न कोर्इ इनके श्राप से मरता रहेगा। इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा भड़के ग्राम वासियों केा काफी समझाबुझाकर शान्त कराया गया एवं उक्त बाबाओं केा गॉंव से जानें हेतु बताया गया और उनके पूजा का सारा सामान नष्ट करवाया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं