समाचारऊमर-ओमर वैश्य परिषद मिर्जापुर का 50वां होली मिलन समारोह अभूतपूर्व सफलता के...

ऊमर-ओमर वैश्य परिषद मिर्जापुर का 50वां होली मिलन समारोह अभूतपूर्व सफलता के साथ संपन्न

ऊमर ओमर वैश्य परिषद एवं ऊमर ओमर वैश्य महिला मंडल मिर्जापुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 50 वां होली

मिलन समारोह बड़ी ही धूमधाम एवं रंग बिरंगे खुशनुमा संगीतमय कार्यक्रम एवं समाज के प्रमुख व्यक्तियों के उ‌द्बोधन के साथ संपन्न हुआ । सर्वप्रथम गणेश वंदना से प्रारंभ होकर कार्यक्रम का उ‌द्घाटन मुख्य अतिथि अमित कुमार गुप्ता, उपजिलाधिकारी वाराणसी, विशिष्ट अतिथि आदरणीय बैकुंठ नाथ गुप्ता . पूर्व अध्यक्ष ऊमर-ओमर वैश्य परिषद व पूर्व महासभा उपाध्यक्ष, ट्रस्ट एवं सचिव महावीर प्रसाद नेत्र चिकित्सालय एवं प्रोफेसर डॉ ओम शंकर गुप्ता, पूर्व युवजन संघ अध्यक्ष, ने भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत बैच एवं बुके
देकर अध्यक्ष प्रत्यूष लोहिया द्वारा किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि को परिषद के संरक्षक सदस्य विनय कुमार ऊमर द्वारा माल्यार्पण कर अभिनंदन पत्र भेंट किया गया, विशिष्ट अतिथि बैकुंठ नाथ गुप्ता को संरक्षक सदस्य विजय कुमार तूफानी द्वारा माल्यार्पण कर एवं अभिनंदन पत्र देकर स्वागत किया गया दूसरे विशिष्ट
अतिथि डॉ० ओम शंकर गुप्ता को संरक्षक सदस्य सुनील कुमार गुप्ता (मुन्जू) द्वारा माल्यार्पण कर अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। संक्षिप्त परिचय एवं अभिनंदन के पश्चात स्वागत गीत एवं अबीर लगाकर अतिथियाँ का स्वागत किया गया मुख्य अतिथि की पत्नी दीक्षा ऊमर का स्वागत महिला मंडल की अध्यक्षा
मधु गुप्ता द्वारा किया गया एवं विशिष्ट अतिथि डॉ ओम शंकर गुप्ता की पत्नी का स्वागत महिला मंडल की महामंत्राणी नीलम गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पांच चरणों के बीच स्वजातीय रत्न सम्मान, बु‌द्धिजीवी सम्मान, मेधावी छात्र सम्मान एवं समाज के बच्र्चा द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को
पुरस्कृत किया गया। विशिष्ट स्वजातीय रत्न सम्मान जिसमें क्रमशः समाज के पांच ऐसे मनीषीयों जिन्होंने उत्कृष्ट ऐतिहासिक वास्तु निर्माण मिर्जापुर जनपद के अंदर कराया जिनका प्राचीन इतिहास के साथ-साथ वर्तमान में भी महत्व बरकरार है, किया गया जिसमें महान दानवीर स्मृति शेष बाबू बेनी माधव दास जी. स्मृति शेष काशी-झोला उमर.स्मृतिशेष झींगई लाल-शंभू लाल जी. स्मृति शेष श्रीराम उमर वैश्य, स्मृति शेष महावीर प्रसाद के परिजनों का सम्मान विशिष्ट अतिथि बैकुंठ नाथ गुप्ता द्वारा किया गया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि के हाथों से मेधावी सम्मान बालिकाओं को प्रदान किए गए जिसमें खेल-जगत, कला-जगत के साथ-साथ शिक्षा में भी उत्कृष्ट रहने वाली पांच छात्रों को यह सम्मान प्राप्त हुआ जिसमें क्रमशः कुमारी ग्लोरी गुप्ता को खेल एवं शिक्षा में, कुमारी दीपाली गुप्ता को शिक्षा एवं नृत्य कला में, कुमारी मेखला आनंद गुप्ता को चित्रकला एवं शिक्षा एवं कुमारी इशिका गुप्ता को शिक्षा एवं चित्रकला के लिए प्रदान किया गया, इसके साथ ही समाज के 11 बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम में प्रतिभाग कर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार क्रमशः प्रदान किए गए एवं सभी प्रतिभागी छात्रों को भी सांत्वना पुरस्कार दिए गए
पूर्व प्रस्तावित प्रबुद्ध-वर्ग सम्मान के अंतर्गत जनपद मिर्जापुर से कुल 16 प्रबुद्ध जीवियों को सम्मानित कर प्रोफेसर डॉक्टर ओम शंकर गुप्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं होली के गीत नृत्य आदि के लिए समाज के तनय-मनय डांस एकेडमी को भी मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया विशिष्ट अतिथि डॉ० ओम शंकर गुप्ता ने अपने उ‌द्बोधन में उत्कृष्ट जीवन के बहुत ही सरल सूत्र बताकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया, विशिष्ट अतिथि बैकुंठ नाथ गुप्ता जी ने 50वां होली मिलन समारोह पर परिषद के और महिला मंडल के सभी पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए अपने 50 वर्षों के समाज सेवा एवं संस्था की स्थापना को याद करते हुए आज के समय को बहुत ही शानदार एवं प्रगति उन्मुख बताते हुए सभी को बधाइयां दी। परिषद के अध्यक्ष श्री प्रत्यूष लोहिया ने परिषद द्वारा निरंतर शिक्षा, स्वास्थ्य जागरुकता एवं संपन्नता के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की विस्तार से चर्चा की एवं मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों का आभार जताते हुए उपस्थित स्वजातीय बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया । मुख्य अतिथि श्रीमान अमित गुप्ता जी द्वारा अपने उ‌द्बोधन में कहा की सामाजिक कार्यों के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं जब कभी भी जरूरत पड़े तो हमारी सेवा सदैव आप लोगों के लिए उपलब्ध होगी एवं शिक्षा के क्षेत्र में समाज के लिए कुछ करने का भी भरोसा दिया एवं समाज को उत्तरोतर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हुए किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई, अंत में उन्होंने परिषद व महिला मण्डल को इस सुंदर व सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी। स्वजातीय बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन महिला मंडल की संयुक्त मंत्री ज्योति अजय गुप्ता द्वारा किया गया एवं मंच का संचालन राकेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। अंत में इस रंगारंग कार्यक्रम को सदैव के लिए यादगार बनाने के लिए स्वागताध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान किया गया। हजारों की संख्या में उपस्थित स्वजातीय बंधुओ ने सपरिवार कार्यक्रम का देर रात तक लुत्फ उठाया एवं ठंडाई के साथ रुचिपूर्ण भोजन का आनंद लिया | सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा होली के गीतों से पूरा वातावरण होली की मस्ती में सराबोर हो गया, सभी ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर 50वें होली मिलन कार्यक्रम की एवं होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्रतापगढ़ से ऊमर-ओमर वैश्य समाज के अध्यक्ष एवं ऊमर वैश्य महासभा के उपाध्यक्ष गुलाब चंद ऊमर, अपने सभी स्थानीय पदाधिकारीयों के साथ शामिल हुए परिषद के पदाधिकारीयों ने प्रतापगढ़ से आए सभी समाज के प्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अंत में महिला मंडल की अध्यक्षा मधु गुप्ता ने सभी उपस्थित जनों का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर होली की शुभकामनाएं दी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं