समाचारएक एक्सिडेन्ट हो गया है

एक एक्सिडेन्ट हो गया है

जनपद मीरजापुर पीआरवी 1093 थाना मड़िहान अन्तर्गत दिनांक 12.11.17 कालर सुभम सिंह ने बताया कि भदौहा फर्म सेन्टर के पास मेन रोड पर एक एक्सिडेन्ट हो गया है। इस सूचना पर उक्त पीआरवी तत्काल घटना स्थल पर पहुॅची तो देखा कि एक मो0सा0 का एक्सिडेन्ट हुआ है, जिसमें दो व्यक्ति व एक बच्ची घायल थी। पीआरवी कर्मी एम्बुलेन्स की सहायता से घायलों को इलाज हेतु अस्पताल ले गए। पुछ-ताछ करने पर उन्होंने अपना नाम गोपीचन्द पुत्र श्यामलाल, नेहा पुत्री संजय निवासी-परसिया, थाना-मड़िहान व नन्दु पुत्र खेलावन निवासी-खुटारी, थाना-मड़िहान बताए और ये भी बताये कि हम तीनो एक ही मो0सा0 पर सोनभद्र से मीरजापुर की तरफ आ रहे थे कि पीछे से बुलेरो गाड़ी धक्का मारकर भाग गयी, जिससे मो0सा0 अनियंत्रित होकर गिर गयी और हम घायल हो गये। पीआरवी कर्मी उनके परिजनों को सूचित कर वहॉ से अपने बेस स्टेशन रवाना हो गये।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं