एक वक्त में एक ही काम करे गाड़ी चलाये या मोबाइल -परिवहन अधिकारी प्रशासन

31

9453821310-मिर्जापुर में आज गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में परिवहन विभाग मिर्जापुर की ओर से रंगोली चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता के समापन पर प्रतियोगिता में भाग लिए तमाम प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया | नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज मिर्जापुर के महेंद्रनाथ ,यात्री कर अधिकारी मिर्जापुर राम सागर, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन प्रवर्तन मिर्जापुर रविकांत शुक्ला ने सकुशल सड़क पर गाड़ी चलाने की जानकारी समस्त प्रतियोगियों को दिया |विजयी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र भी जारी किया गया |रविकांत शुक्ला सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन मिर्जापुर ने छात्रों को ड्राइविंग के वक्त मोबाइल से बात करने के नुकसान को विस्तार से बताया |कहा कि जब ड्राइवर गाड़ी चलाता है और मोबाइल से बात करता है तो ऐसे में वह भगवान के भरोसे ही सड़क पर होता है एक वक्त में दिमाग का प्रयोग एक काम के लिए ही लेना चाहिए व्यक्ति एक क्षण में दो चीज नहीं सोच सकता इसलिए जब भी आपको बात करनी हो तो उपयुक्त स्थान पर गाड़ी खड़ी करिये फिर मोबाइल का प्रयोग करें |वाहन चलाते वक्त कदापि भी मोबाइल का प्रयोग ना करें यह जानलेवा हो सकता है |हो सकता है कि मोबाइल से बात करते वक्त आप का नुक्सान कम हो लेकिन आप के बात करने की वजह से जिस वाहन से आप टकराएंगे सामने वाले की जिंदगी बर्बाद हो सकती है ऐसे में वाहन प्रयोग करते वक्त मोबाइल प्रयोग कदापि न करें|