हड़ताल व छुट्टियों को लेकर अगले 2 अक्टूबर तक बैंक का कार्य ठप व प्रभावित रह सकता है । इसको लेकर नवरात्र से पहले उपभोक्ता रुपए का इंतजाम कर ले नहीं तो अवकाश होने के कारण रुपए की भारी परेशानी झेलनी पढ़ सकती है । 25 सितंबर के बाद 3 अक्टूबर को पूरी तरह से बैंक खुलेंगे कारण कि 26 और 27 सितंबर को ऑफिसर बैंक यूनियन की हड़ताल रहेगी, 28 सितंबर को चौथा शनिवार व 29 सितंबर को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेगा, 30 सितंबर को हाफ इयरली क्लोजिंग बैंक के चलते आधा दिन ही कामकाज होगा । फिर 1 अक्टूबर मंगलवार को बैंक खुलेगा । इसके बाद 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन भी अवकाश रहेगा । कुल मिलाकर बैंकों में 3 अक्टूबर को पूरी तरह से काम शुरू हो सकेगा । लोगों का कहना है कि ज्यादातर कर्मचारी इतनी लंबी छुट्टी देखकर घर चले जाएंगे जिससे कि अगले दिन बैंक खुला रहेगा तो भी कर्मचारी कम रहेंगे और कामकाज प्रभावित होने की संभावना रहेगी । इस बाबत यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने बताया कि हड़ताल व छुट्टियां रहेंगी ऐसे में काम भी प्रभावित होगा । उपभोक्ता अभी से अपनी व्यवस्था कर ले |
एक हफ्ता बैंक हो सकता है बंद-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5