समाचारएपेक्स आयुर्वेद शिक्षण संस्थान में असंचारी रोगों के आयुष प्रबंधन पर राष्ट्रीय...

एपेक्स आयुर्वेद शिक्षण संस्थान में असंचारी रोगों के आयुष प्रबंधन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसन एंड हॉस्पिटल, चुनार, मीरजापुर द्वारा नॉन-कम्यूनिकेबल डिजीजेस में आयुष सिस्टम की भूमिका विषय पर आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर के कुलपति प्रो अवधेश कुमार सिंह एवं सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा की मुख्य अध्यक्षता में आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो एसएन संखवार, एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, आयुष विश्वविद्यालय के डीन प्रो डीके मौर्या, आयुर्वेद संकाय डीन प्रो नरसिंहमा मूर्ति, वैदिक विज्ञान के प्रो उपेन्द्र त्रिपाठी, द्रव्य गुण के प्रो बी राम, प्रो सीएस पांडे, आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रो पीएल संखुआ द्वारा आयोजन अध्यक्ष एपेक्स कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह एवं आयोजन महासचिव प्रो एके सोनकर, प्रो भावना द्विवेदी की उपस्थिति में दीपप्रज्ज्वलित कर किया गया। संगोष्ठी में देश के विभिन्न राज्यों उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, दिल्ली आदि के विश्वविद्यालय एवं प्रतिष्ठित आयुर्वेद संस्थानों से आमंत्रित प्रो अनिल कुमार, प्रो दीपा मिश्रा, प्रो सुनीता सुमन, डॉ शिखा सिंह, प्रो रूबी कुमार, डॉ सुमन, डॉ प्रियंका, डॉ अंजली राजपूत, डॉ स्तुति आदि एवं एपेक्स के राष्ट्रीय स्तर के आयुर्वेदिक विद्वानों, प्रोफेसर, फेकेल्टीज एवं पीजी छात्रों द्वारा 51 व्याख्यान प्रस्तुत किये गए। जिसमें द्वारा असंचारी रोगों के प्रबंधन हेतु आयुष सिस्टम ऑफ मेडिसन की भूमिका एवं सटीक रेलेक्सिंग तकनीकों पर व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए चर्चा की गई। संगोष्ठी का संचालन बीएएमएस फैकल्टी डॉ गौरी चौहान एवं डॉ प्रवीण राय द्वारा किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं