एपेक्स के बीएएमएस छात्रों को देश भर में परामर्श हेतु एनसीआईएसएम की मान्यता

50

एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसन एंड हॉस्पिटल, चुनार, मिर्जापुर के प्रथम बैच के बीएएमएस छात्रों को नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन द्वारा अपनी डिग्री की मान्यता प्राप्त हो गई है। अब छात्र अपनी बीएएमएस डिग्री किसी भी राज्य के आयुष बोर्ड में पंजीकृत कर पूरे देश में कहीं भी आयुर्वेद विधा के अंतर्गत परामर्श एवं उपचार कर सकते हैं। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने इंस्टिट्यूट के डीन प्रो सुनील मिस्त्री, प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह एवं फैकल्टी को बधाई देते हुए कहा यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है जो यह सुनिश्चित करता है कि बीएएमएस डिग्री के उपरांत छात्र आयुर्वेद के क्षेत्र में अपनी सेवा देकर समाज की बेहतरी में योगदान कर सकेंगे।