एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल चुनार प्रांगण में एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह की अध्यक्षता में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपमा सिंह के नेतृत्व में मिर्जापुर क्षेत्र की स्वास्थ्य कर्मी आशाओं के लिए विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम संग होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, इस अवसर पर एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के ऑर्थो एवं ट्रॉमा सर्जन डॉ संजीव सिंह, आयुर्वेद मेडिसन की डॉ गौरी, जनरल सर्जन डॉ यूएस पटेल, मेडिकल ऑफिसर डॉ शुभम ने इस वर्ष की थीम हम सब मिलकर टीबी को खत्म कर सकते हैं के प्रति जागरूक करते हुए समय से टीबी संक्रमण की जांच, इसके बारे में जानकारी, लक्षण एवं बचाव के बारे में बताया और स्पष्ट किया कि वर्तमान में उचित दवा एवं पौष्टिक सेवन द्वारा इसे खत्म किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त ट्रस्ट हॉस्पिटल में उपलब्ध नवीन सेवाओं जैसे 24 घंटे इमरजेन्सी, प्रसव सुविधा, डायलिसिस, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के अंतर्गत निःशुल्क अल्ट्रासाउन्ड, हौसला साझेदारी के अनर्गत निःशुल्क पुरुष एवं महिला नसबंदी आदि से अवगत कराते हुए समस्त आशाओं को रंगोत्सव होली की शुभकामनाएँ प्रदान की। समारोह का संयोजन एवं संचालन ट्रस्ट हॉस्पिटल के प्रबंधक हिमांशु त्रिपाठी, विनोद वर्मा, नवीन सिंह प्रवीण एवं देवेन्द्र द्वारा किया गया।
एपेक्स ट्रस्ट प्रांगण में आशाओं संग क्षय रोग जागरूकता के साथ होली मिलन
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5